जयनाथ यादव
बैरिया( पश्चिम चंपारण) । स्थानीय पीएचसी में सड़क दुर्घटना में मृत युवक की शव को रखकर साथी फरार हो गए। मृत्यु सोनू कुमार की पहचान जगदीशपुर के महुआ परसा गांव के मोहम्मद कलीम उल्लाह मियाँ बताया जा रहा है जो अपने पड़ोसी सदरे आलम के साथ आया था। घर लौटने के क्रम में बलुआ मलाही गांव के समीप सामने से टकरा गई जिससे सोनू का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सदरे आलम तथा उसका सहयोगी शव को बैरिया पीएससी में रखकर टेंपो लाने के बहाने भाग खड़ा हुआ इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर अंत्यत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। समाचार दिये जाने तक पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करने में जुटी हुई थी।