दिल्ली ।
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अभियान शुरू किया है। आज आम आदमी पार्टी, यूथ विंग और CYSS द्वारा आयोजित “युद्ध पॉल्युशन के विरुद्ध” साइकिल रैली में आज विधायक / सचेतक दीलिप पाण्डेय शामिल हुए और प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर इन्होंने कहाकि दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण खतरनाक है। इसके निराकरण के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। इसके लिए जनता को जागरूक करना होगा। हमें समझना होगा कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर बड़ी-बड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। मेरा सभी से निवेदन है कि अपने आसपास के लोगों को पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण कम करने के लिए जागरूक करें। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। साथ ही अधिक-से-अधिक सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।