बनारस । बनारस के मशहूर न्यूरोलाजिस्ट डा० विजय नाथ मिश्र घाटवाक विश्वविद्यालय के माध्यम से रेत किनारे टहलने के लिए लोगों को दो तीन साल से प्रेरित कर रहे हैं। कल इनको टेंट सीटी की रखवाली करने वाले गार्ड ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आप घाट पर नहीं टहल सकते। मर्माहत डा० मिश्र ने अपनी व्यथा सोशल मीडिया पर बतायी है। जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गयी।
रेत वाक करने से मना कर दिया! यहाँ सिक्योरिटी मैन ने कहा कि आप, रेत पर नहीं जा सकते! क्या ये उचित है? क्या रेत पर टहलना भी मना हो गया! मेरी @CVaranas जी व @varanasipolice जी से अनुरोध कि कृपया, हम रेती प्रेमियों को, रेत पर टहलने से ना रोकें! pic.twitter.com/uGQdvh3aug
— Vijaya Nath Mishra O+ (@DrVNMishraa) January 19, 2023