गाजीपुर । सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर चार कार्यक्रम सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की ओर से संपन्न किए गए।कार्यक्रम का शुभारम्भ मंदिर में पूजा अर्चना से की गयी।
कालेज परिसर में स्थित मंदिर में पूजन का कार्यक्रम संकल्प के साथ संपन्न हुआ l मंदिर में पूजन के बाद गौ सेवा और गौ पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न किया गया।उसके बाद पूर्व से चल रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के क्रम में बेसो नदी के किनारे मौलश्री के पौधे लगाए गए और नदी का पूजन अर्चन करके सृष्टि के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इन सभी कार्यों को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह ने संपादित किया।वृक्षों की पूजा के अंतर्गत 5 आम के पौधे सत्यदेव आईटीआई परिसर में लगाकर पूजा अर्चना की गई। इन सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सत्यदेव आईटीआई गाज़ीपुर के प्रिंसिपल सुनील कुमार यादव उनकी पूरी टीम छात्र-छात्राओं की रही l
कार्यक्रम में डॉ सानन्द सिंह, दिग्विजय उपाध्याय, डॉ सुनील कुमार सिंह, कृष्णा यादव, अरविंद विश्वकर्मा, मनोज यादव, विवेकानंद दुबे, भोलेनाथ, महातम यादव, सुरेश राजभर, राम जी गिरी, दिनेश सिंह, अनुज सिंह, मोतीजी, शकील आलम, शामिल रहे।
सभी कार्यक्रम में मुख्य पुरोहित पंडित की भूमिका भानु प्रताप चतुर्वेदी ने किया।अंत में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह ने अपना आशीष प्रदान किया।
28 दिसंबर 2020 को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर सभी छात्र छात्राओं शिक्षक बंधुओं समाजसेवियों के द्वारा श्रद्धांजलि का कार्यक्रम सोमवार को प्रातः 10:00 बजे कालेज परिसर में आयोजित होगी।