गाजीपुर । कल गाजीपुर वालों ने बिने दुल्हे की बारात देखी। प्रदेश में बाबा साहब के संविधान मूलक समाज की स्थापना की परिकल्पना को धता बताते हुए संविधान के विरुद्ध बुल्डोजर की राजनीति कर युवाओं को गढ्ढे में धकेलने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। उक्त बातें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एस.पी.पाण्डेय ने कही।
इन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा की बात करो तो प्रदेश सरकार मोबाइल और पाकिस्तान की बात करेंगे । युवाओं को शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था न करके झंडा ढोने के काम में लगा दिया गया है। छात्रों की वर्षों पुरानी मांग है यहां विश्वविद्यालय स्थापना किया जाय, लेकिन सरकार है कि केवल छात्रों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। नंदगंज चीनी मिल को चालू कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। इन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी और प्रदेश के मुखिया योगी जी का एक नागरिक की हैसियत से स्वागत करता हूं लेकिन जब विकास की बात चलेगी तो जिले की समस्या की ओर ध्यान दिलाना हमारा कर्तव्य है। कहीं किसानों अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं तो कहीं अध्यापक पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन समस्याओं के बाद भी सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंख पर पट्टी बांध कर बैठी हुई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि जनपद में 2019 की लोकसभा चुनाव व 2022की विधानसभा चुनाव में जनता ने धूल चटा दिया है। अब बिना दुल्हे के बारात निकाल कर 2024 में सफल होना चाहते हैं जो दूर की कौड़ी है।