योगी सरकार जिस चीज के लिए जानी जाती है उसको वह वह पूरी तरीके से अंजाम दे रही है। आज अतीक अहमद के 89 करोड़ के अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने खाली कराकर पुनः अपना कब्जा प्राप्त किया है। भू माफियाओं के खिलाफ उनका एक्शन जनता में काफी लोकप्रिय हो रहा है लोग तरह-तरह के मींस बनाकर सरकार की तारीफ कर रहे हैं।
लूकरगंज में भू संख्या 19, भू संख्या 65 और भू संख्या 3 पर भूतपूर्व सांसद अतीक अहमद का अवैध कब्जा था। जिसकी अनुमानित कीमत 89 करोड़ है। भू संख्या 19 और 65 की कीमत 59 करोड़ एवं भू संख्या 3 की कीमत लगभग 30 करोड़ है। जिसको जिला प्रशासन ने आज खाली कराया।
अभी कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया था जबकि सिविल लाइन स्थित एक 600 वर्ग का अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। अतीक अहमद पर यह तीसरा सबसे बड़ा एक्शन है। योगी सरकार जब से सत्ता में आई है भू माफियाओं के खिलाफ काफी सख्त कदम उठा रही है जिसकी वजह से अतीक अहमद से लेकर आजम खान तक सब जेल में है।