हमारे देश में बेरोजगारी का मुद्दा पिछले कुछ समय से काफी गरमाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर टि्वटर में ट्रेंड कर रहे #टैग unemployment/बेरोजगार दिवस की हो या विपक्ष का संसद में सरकार को घेरने का, हर जगह बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा। प्रधानमंत्री के बर्थडे वाले दिन विपक्ष और प्रतियोगी छात्र मिलकर सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने वादा किया था 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का जबकि हमारे देश में अनइंप्लॉयमेंट 1947 के बाद सबसे ज्यादा है। उनका आरोप है जब से योगी सरकार और मोदी सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है और सरकारी नौकरियां घटी हैं। इन सब आरोपों के बीच आज आदित्यनाथ योगी ने एक भर्ती का विवरण दिया है जिसके अनुसार…
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समूह 8556
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नियुक्तियां 228622
- प्राविधिक शिक्षा विभाग/ व्यवसायिक शिक्षा विभाग 365
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 16708
- बेसिक शिक्षा विभाग 54704
- पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 137253
- सहकारिता विभाग लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश 26103
- चिकित्सा शिक्षा विभाग 11012
- माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय) 14000
- वित्त विभाग 614
- उच्च शिक्षा विभाग 4615
- नगर विकास 700
कुल नियुक्तियां 294080
- पुलिस विभाग 16629
- बेसिक शिक्षा 69000
प्रक्रियाधीन=85629
इस प्रकार टोटल नियुक्तियां 379709
योगी सरकार ने शुक्रवार को ही अपने अधिकारियों से रिक्त स्थान रिक्त पदों का विवरण मांगा था इसके बाद योगी सरकार ने 6 महीने के भीतर रिक्त पदों को भरने की बात कही है सरकार इसके लिए प्रमुख सचिव सहित समस्त अपर प्रमुख सचिव तथा प्रमुख सचिव से रिक्त पदों को की सूचना एक हफ्ते में देने के लिए कहा है।