दिल्ली ।
हरियाणा में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा और कांग्रेस ने एक एक सीट हासिल की है। एक सीट कांग्रेस के पास जाने से व्यथित हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ इस हार की तुलना अभिमन्यु से कर डाली। अपनी व्यथा को जब उन्होंने ट्विटर पर व्यक्त किया तो क ई यूजर्स आकर अपनी भड़ास भी निकालने लगे।
मालूम हो कि हरियाणा की बड़ौदा सीट कांग्रेस के तीन बार विधायक रहे कृष्णा हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई थी। स्व०हुड्डा 2009,2014 व2019 तीन बार लगातार विधायक रहे। इनका निधन इस साल ही अप्रेल में हो गयी थी। इस सीट पर कांग्रेस ने इन्दूराज को टिकट दिया था जबकि भाजपा से पहलवान योगेश्वर दत्र मैदान में थे। कांग्रेस इस सीट को बचाने में कामयाब हुई तो ओपी धनखड़ व्यथित होकर इस हार की तुलना महाभारत के अभिमन्यु से कर डाली जिसपर एक यूजर ने लिखा कि ‘इतनी फिकर थी तो इलेक्सन क्यों लड़ाया खुद लड़ लेते ताऊ, ..’.एक ने लिखा कि ‘यह किसानों की जीत है।
जबकि एक अन्य यूजर्स ने कहा कि आप खिलाड़ियों के दर्द का ढोंग कर रहे हैं…
मालूम हो कि योगेश्वर दत्त की भी लगातार दो बार हार हो चुकी है।