रवीश कुमार मिश्रा
बेतिया/ पश्चिम चंपारण । इंकलाबी नौजवान सभा प्रखण्ड ईकाई मैनाटांड़ में रोजगार नहीं तो सरकार नही के नारे के साथ युवा कन्वेंशन संपन्न हुआ। युवा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् सुभाष कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य के नीतीश सरकार युवा विरोधी काम कर रही है। इन सरकारों में थोड़ा भी नौजवानों के प्रति चिंता है, तो चुनाव के समय एनडीए द्वारा 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, उसे तत्काल पूरा करना चाहिए। नीतीश सरकार को यह बताना चाहिए, कि किन किन क्षेत्रों में नौजवानों को रोजगार दे रहे हैं। वह भी सम्मानजनक रोजगार और सुरक्षित रोजगार की गारंटी करनी होगी। इंकलाबी नौजवान सभा के नेता फैयाज़ आलम उर्फ़ राजा आलम ने कहा कि सरकार जबतक रोजगार नहीं देते हैं, तब तक दस हजार भत्ता दे, इनौस नेता रामयाद यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ठेका पर बहाली पर रोक लगाये और स्थायी और सम्मानजनक रोजगार कि गारंटी करें, इनके अलावा हिरालाल पासवान, नौसाद आलम,शेशनाथ कुमार,अखिलेश कुमार राम, जयप्रकाश राम,सत्यनाम कुमार, राजन कुमार, रूना राम,श्याम बाबु यादव, अध्यक्षता भाकपा-माले अंचल सचिव अच्छे लाल राम, सिताराम राम, भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि अगर नितीश कुमार रोजगार नहीं देगी तो सरकार को नौजवान चैन से नहीं रहने देगे, रोजगार नही तो सरकार नही!,19 लाख रोज़गार ,माँग रहा युवा बिहार ! युवा मांगे रोजगार, नहीं तो हर महीने दो 10 हजार! स्थायी और सम्मानजनक रोजगार आदि सवालों को लेकर 6 दिसम्बर को बेतिया रेड क्रास सोसाइटी भवन में युवा कन्वेंशन होगा जिसमें आगें के कायर्क्रम कि घोषणा होगी जिसको इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, राज्य सचिव सुधीर कुमार होगे।।