गाजीपुर । कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार जिला स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगाने की दिशा में सक्रिय हुई थी। इसी क्रम में आज शुक्रवार को गोरा बाजार स्थित सदर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की औपचारिक शुरुआत हो गयी जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी की उपस्थिति में जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने फीता काट कर किया।
आज दिनांक 17.09.2021 को जिला चिकित्सालय गोराबाजार में विधायक जमानियां सूनीता सिंह ने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाट का उद्घाटन फीता काटकर किया। यह ऑक्सीजन प्लांट 60 लाख की लागत से बनाया गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट है। @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/Cf0NZknUXw
— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) September 17, 2021
जिलाधिकारी एम. पी.सिंह ने बताया कि उक्त प्लांट एक मीनट में दो सौ लीटर आक्सीजन उत्पादन की छमता रखता है। इसके बनने में साठ लाख रुपये की लागत लगी हुई है। इसके चालू हो जाने के बाद आक्सीजन की किल्लत से छुटकारा मिलेगी वहीं जिले सहित आसपास के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।
आज जिला चिकित्सालय गोरा बाजार जिला #गाजीपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन किया। कोरोना के तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के सारे अंग सही समय पर व्यवस्था के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने में लगे हैं। #COVID19 pic.twitter.com/cjgWBn7sXE
— Sunita Singh (@MlaSunitaSingh) September 17, 2021