उत्तराखंड/पौड़ी ( शम्भू प्रसाद) । शीतल कालीन भर्मण कार्यकर्म का आयोजन बीरोखाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़कोट में आज शनिवार 16 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम में तहसीदार थैलिसैन राजेन्द्र प्रसाद ममगाईं, ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप राणा,ग्राम विकास मंत्री शिव सिंह, राजस्व पटवारी दुर्गेश ढौंडियाल मौजूद रहे।
यह भी खबर है: जबरदस्ती लिंग परिवर्तन, फिर करते रहे रेप
इस मौके पर शासन द्वारा संचालित नीतियों,विकासात्मक एव योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता तथा राजस्व कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन करने हेतु भर्मण करना है। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या रखी। जिसमें स्वजल विभाग की समस्या सबसे ज्यादा रही जहां लोगो ने तहसील दार थैलीसैन राजेन्द्र प्रसाद ममगाईं से शिकायत करके कहा कि शौचालय के लिए 12000 रूपये की जगह चार हजार ही मिला है। वहीं बंगरझल्ला गांव का मुख्य रास्ता भी अहम मुद्दा रहा।