हादसे में टेम्पो के परखच्चे उड़े,एक की मौत,पांच घायल

0
187

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टॆण्ड के पास टेम्पो व ट्रक मे शुक्रवार को रात्रि मे टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिनमें एक की मौत हो गयी जबकि पांच घायल हो गये।

खबर यह भी है : वार्डवासियों ने नेहा मित्तल की पीठ थपथपाई

घायलों को उपचार हेतू एम्बूलेंस से सैदपुर हास्पीटल ले जाते समय रास्ते मे यसोदा गुप्ता आयु 60 वर्ष पत्नी मेवाराम गुप्ता निवासी देवकली थाना नंदगंज की मौत हो गयी तथा गंभीर रुप से घायल होने के कारण दयाल गुप्ता आयु 40 वर्ष तथा पुत्री परी गुप्ता उम्र 10 वर्ष को उपचार हेतू ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेज दिया गया। टेम्पो चालक राजू गुप्ता उम्र 35 वर्ष, उर्मिला गुप्ता उम्र 38 वर्ष पत्नी दयाल गुप्ता का इलाज सैदपुर मे चल रहा है।

खबर यह भी है : जबरदस्ती लिंग परिवर्तन, फिर करते रहे रेप


प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लोग एक रिस्तेदार द्वारा सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कलां गांव मे बनवाये गये शिव मंदिर मे पूजा करने के लिए प्रतिवर्ष जाते थे उसी क्रम मे पूजा करके घर लौटते समय  टेम्पो देवकली बस स्टॆण्ड पर ट्रक से टकरा जानॆ से यह घटना घटी।हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।टक्कर इतना भींषण था कि टेम्पो के परखच्चा उड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे ग्राम मे कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here