युवती से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:जमानियां में रेलवे क्रॉसिंग से पकड़े गए फरार आरोपी, कोर्ट ने भेजा जेल

गाजीपुर (जमानियां):
जमानियां क्षेत्र के एक गाँव में युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रेलवे क्रॉसिंग के पास से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया। थाने लाकर सख्त पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय ने गंभीरता को देखते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

पीड़िता का आरोप
युवती ने पुलिस को बताया कि घटना से दो दिन पहले जब वह घर पर अकेली थी, तभी गाँव के दो युवक बाल्टी लेने के बहाने उसके घर आए। जैसे ही वह बाल्टी लेने अंदर गई, दोनों घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने के बाद दुष्कर्म किया और धमकी देकर भाग गए।

परिजनों व पुलिस को दी जानकारी
पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू की।

थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उनके खिलाफ चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts