विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 युवकों से 12 लाख से ज़्यादा की ठगी, आरोपी पर FIR दर्ज
ज़मानिया। तहसील के 10 युवकों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर मुंबई के एक व्यक्ति ने उनसे 12 लाख 42 हजार रुपये ठग लिए। युवकों को जब दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ छोड़ दिया गया, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चकमेदनी नंबर 1, ज़मानिया के रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तुर्की में नौकरी का विज्ञापन देखा था। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर सोनू कुमार बिंद नाम के व्यक्ति ने खुद को मुंबई स्थित एस.एस. इंटरप्राइजेज का मालिक बताया और नौकरी दिलाने का वादा किया। सोनू ने वीरेंद्र और उनके 9 साथियों से वेटर की नौकरी के लिए प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रुपये मांगे। पीड़ितों ने 25 दिसंबर 2024 को मुंबई जाकर सोनू को 5 लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद, अलग-अलग किस्तों में बैंक ट्रांसफर और नकद के जरिए कुल 12 लाख 42 हजार रुपये दिए गए। सोनू ने उन्हें दिल्ली से दोहा (क़तर) के लिए टिकट भेजे और 27 फरवरी 2025 को एयरपोर्ट पर मिलने का वादा किया। लेकिन तय तारीख पर सोनू एयरपोर्ट पर नहीं आया और उसका फोन भी बंद था। युवकों ने इंतजार किया, पर जब आरोपी नहीं मिला तो वे वापस लौट आए। बाद में सोनू ने केवल उनके पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से वापस भेजे, लेकिन रुपये नहीं लौटाए। पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत रजिस्टर्ड डाक के जरिए पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, न्याय पाने के लिए उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के निर्देश के बाद, कोतवाली में सोनू कुमार बिंद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जाएगी
news sources : https://news.zamania.in/
