गाजीपुर में छ: निरिक्षक एवं उप निरीक्षक का स्थानांतरण, रेवतीपुर थाना प्रभारी भी बदले।

गाजीपुर के पुलिस कप्तान डाॅ इरज राजा ने गाजीपुर जिले में छ: थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है। जिसमें मुख्य रूप से रेवतीपुर, सुहवल, करिमुद्दीनपुर, करंडा, रामपुर माझा के थाना प्रभारी एवं रजदेपुर चौकी प्रभारी शामिल हैं। रेवतीपुर थाना रमेश कुमार को करिमुद्दीनपुर एवं करिमुद्दीनपुर के थाना प्रभारी राजू दिवाकर को रेवतीपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। अन्य के बारे में जानकारी निम्न संलग्न सुची में है।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts