अस्ताचलगामी  भगवानसूर्य को व्रतीयों ने अर्घ्य दिया।

गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील स्थित अमौरा गांव में बड़े धूम-धाम के साथ अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया गया।दोपहर बाद सभी व्रती महिलाये कलश में दीप जलाकर गाजे-बाजे के साथ छठ घाट की तरफ प्रस्थान की।रास्ते में सभी व्रती छठ माता और भगवान सूर्य का लोकगीत गा रही थी। सभी महिलाओं ने अपने संतान,राष्ट्र की उन्नति के लिये अर्घ्य समर्पित किया।अमौरा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर  उपस्थित थे।व्रती महिलाओं को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो इसके लिए गांव के नवयुवकों ने पिछले एक सप्ताह से घाट की साफ-सफाई किये।रास्ते में जगह जगह पर प्रकाश की व्यवस्था थी।उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था थी।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts