अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर गाजीपुर राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी और सम्प्रेक्षण गृह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गाजीपुर 19 नवम्बर, 2025 (सू0 वि0)- अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर गाजीपुर राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी और सम्प्रेक्षण गृह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ बाल अपचारी किशोरों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडे और विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सचिव/एडीजे विजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। खेल प्रशिक्षक सलमान हैदर और अन्य प्रशिक्षकों के साथ प्लेस ऑफ सेफ्टी के कर्मचारी व अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। समारोह में सबसे पहले निरुद्ध किशोरों ने देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। जिसके बाद जलेबी दौड़, बोरा दौड़ और बाल दौड़ का आगाज़ जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया। जो तस्वीरों में बच्चों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। इस दौरान जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि यह आयोजन माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर किया गया है। यह खेल प्रतियोगिता 10 नवंबर से शुरू हुई थी, और आज बाल दिवस की पूर्व संध्या पर इसका भव्य समापन हुआ। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय भावना जगाना है, और उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखकर समाज की मुख्यधारा में लौटाना है।
जिला जज बच्चों की प्रतिभा से बेहद प्रभावित दिखे और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने गार्जियंस से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर निगरानी ज़रूरी है। उन्हें गलत संगत से बचाया जाना चाहिए। ताकि बच्चे स्वस्थ वातावरण में उनका सही विकास हो सके और वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले के जिला जज होने के नाते प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों के गार्जियन की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं की है, और उनका लक्ष्य है कि हर बच्चे का संपूर्ण विकास हो।
……………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।
