बॉर्डर २ का दूसरा सप्ताह भी सफल ब्लाकबस्टर – संजीव कुमार सिंह।
गत दिनांक 23 जनवरी को रिलीज़ हुई बार्डर २ फिल्म लगातार दूसरे सप्ताह भी ब्लाकबस्टर साबित हो रही है | देवगन सिनेक्स सुहासिनी मल्टीप्लेक्स के अधिकृत प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बॉर्डर फिल्म की भांति ही नए कीर्तिमान स्थापित करने के पथ पर अग्रसर है | उन्होंने बताया कि एशिया तथा जनपद के सबसे बड़े गाँव गहमर, जिसे सैन्य बहुल गाँव के नाम से भी जाना जाता है एवं जिस गाँव के हर घर से कोई न कोई सदस्य सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, से भी दर्शकों का हुजूम आ रहा है | उन्होंने बताया कि बॉर्डर २ फिल्म सैनिकों के प्रति समर्पित हैं |
देवगन सिनेक्स सुहासिनी के सिनेमा प्रबन्धक सुशील तिवारी ने बताया कि बॉर्डर २ के सभी शो लगभग हाउसफुल जा रहे हैं | उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए बॉर्डर २ फिल्म का अतिरिक्त शो चलाया जा रहा है | उन्होंने परिक्षेत्र के सनिकों व उनके परिजनों से अपील किया कि वह इस फिल्म को अवश्य देखें | हमारी पूरी सिनेमा टीम आपके स्वागत के लिए आतुर है | सैनिको तथा उनके परिजनों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी परिजन कोई असुविधा न हो |
