बरेली एक्सप्रेस का विस्तार गाजीपुर तक……..


गाजीपुर।  आगामी दिनों में त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया गया है।
विभिन्न ट्रेनें जो कि वाराणसी जंक्शन से चलती थी। उनका विस्तार बलिया, गाजीपुर और छपरा से कर दिया है।


इसी क्रम में ट्रेन नम्बर 14235/36 जो बरेली से वाराणसी तक चलती है उसका विस्तार करते हुए गाजीपुर तक कर दिया गया है। इसका 11 अक्टुबर को शुभारंभ होगा।।इसी तरह ट्रेन नम्बर 12237/38 वालाजम्मूतवी को बलिया तक विस्तार मिला है। इसे 15 अक्टुबर से चलाने का निर्णय हुआ है।ट्रेन नम्बर 19167/68 वाराणसी सीटी से  अहमदाबाद चलने वाली गाड़ी को छपरा तक चलाने का निर्णय किया गया है। यह गाड़ी तीन अक्टुबर से चलेगी।सूरत से छपरा तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19045/46 को थावें तक चलाने का निर्णय लिया गया है, जो 30 सितम्बर से चलने लगेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts