वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा कंबल  वितरण कार्यक्रम संपन्न।

महोबा, उत्तर प्रदेश: ठंड के मौसम में जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से “वेदनिधि फाउंडेशन” द्वारा एक कंबल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन न्यू जेल के सामने, बिलबई रोड, छिकहरा जनपद महोबा (उत्तर प्रदेश) में किया गया।

इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 90 गरीब एवं वंचित महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, वहीं 120 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ठंड से राहत प्रदान करना तथा समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि IPS श्रीमती मृणालिनी श्रीवास्तव (मिनी दीदी) ने अपने संबोधन में कहा,
बुंदेलखंड के लोगों की गरिमा और समृद्धि को कौशल विकास तथा ऐसे सामाजिक प्रयासों के माध्यम से पुनर्जीवित किया जा सकता है। जब समाज सेवा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को एक साथ आगे बढ़ाया जाता है, तभी क्षेत्र का वास्तविक विकास संभव होता है।

उन्होंने वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक, कौशल विकास और मानवीय कार्यों की सराहना की।

वेदनिधि फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती जागृति गुप्ता ने कहा हमारा प्रयास केवल सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन जी सके और आत्मनिर्भर बन सके।

फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता  ने अपने वक्तव्य में कहा, वेदनिधि फाउंडेशन शिक्षा, कौशल विकास, सामाजिक उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कालका प्रसाद गुप्ता (सेवानिवृत्त शिक्षक) ने कहा कि “ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं तथा युवाओं को सेवा से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।”
स्वीडन में कार्यरत डॉक्टर रविकांत पाठक ने लोगो को आत्मनिर्भर आत्मचिंतन का संदेश दिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिव नरेश, संदीप, अतुल, सत्येंद्र प्रताप सहित अन्य स्वयंसेवकों ने पूरे अनुशासन और सेवा भाव के साथ कंबल एवं भोजन वितरण की व्यवस्था को सुचारु रूप से संपन्न कराया।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों एवं उपस्थित लोगों ने वेदनिधि फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।

वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक दायित्व, मानवीय संवेदना और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts