टौंगा प्राथमिक विद्यालय में बंद रहा बच्चा, परिजनों ने बुलाया पुलिस

गाजीपुर: जनपद के रेवतीपुर ब्लॉक के टौगा प्राथमिक विद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां 3 साल के बच्चे को स्कूल में ही ताला बंद कर स्कूल स्टॉफ घर चला गया, जब ग्रामीणों को बच्चे की रोने की आवाज आई तो आनन-फानन में स्कूल का ताला खोला गया तो बच्चे को बाहर निकाला गया।स्कूल का ताला खोला गया तो बच्चे के परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीण के साथ पुलिस भी मौजूद रही।ग्रामीण शिक्षकों के इस लापरवाही को देख काफी गुस्से में थे उनका कज्हना है कि विद्यालय पर पठन पाठन सही नहीं होता है, ऊपर से इस तरह की लापरवाही बच्चे की जान पर बन आई थी।बच्चे को स्कूल के अंदर से निकाला गया तो बच्चा काफी डरा सहमा था।
प्राथमिक विद्यालय पर विमलेश कुमार यादव प्रधानाध्यापक है।
थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने बताया स्कूल में बच्चा ताले में बंद मिला,स्कूल का स्टॉफ भूलवश ताला बंद करके घर चले गए थे,ग्रामीणों,परिजनों की मौजूदगी में ताला खोल बच्चे को बाहर निकाला गया है।
खजखबर है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया लापरवाही हुई है, विद्यालय में ही पढ़ने वाले बच्चे का छोटा भाई था जिसे स्कूल में स्टॉफ द्वारा लापरवाही वश बंद कर दिया गया था,मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक विमलेश यादव को निलंबित कर दिया है और विद्यालय के समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts