ढ़ढनी में करंट लगने से बिटिया की मौत

त्योहार मातम में बदला

गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय गाँव में आज मंगलवार को एक 11 वर्षीय छात्रा खुशबू पाल की करंट लगने से मौत हो गई। वह मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी, तभी एलटी विद्युत पोल से लटक रहे तार की चपेट में आ गई।


घटना के बाद परिजन और ग्रामीण किशोरी को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।वहीं पुत्री की मौत से मां रीता पाल का रो- रोकर बुरा हाल था।

इस घटना से गाँव में शोक का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल तार को ठीक किया।
मृतक खुशबू के पिता दिनेश पाल ने बताया कि उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें खुशबू सबसे बड़ी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खुशबू घर के पास स्थित हनुमान मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी मंदिर के समीप एलटी विद्युत पोल से लटक रहे तार की चपेट में आ गई।


ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बंद करवाई और खुशबू को जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुशबू गाँव के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। पिता दिनेश पाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

एसडीओ प्रवीन मौर्य ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है, तो मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक राज नारायण ने पुष्टि की कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts