देवगन सिनेक्स सुहासिनी, गाजीपुर ने किया 99/- का टिकट – सिनेमा प्रबन्धक।

जनपद गाजीपुर स्थित देवगन सिनेक्स सुहासिनी के सिनेमा प्रबन्धक सुशील तिवारी ने साक्षात्कार में बताया कि हमारी कंपनी देवगन सिनेक्स ने अपने सिनेप्रेमी दर्शकों के लिए आगामी गणतंत्र दिवस के पूर्व आज 13 जनवरी के सभी शो टिकटों को कम करते हुए 99/- (निन्यावे रुपये) करने का निर्णय लिया है | इसके अतिरिक्त धुरंधर फिल्म की अपार सफलता तथा दर्शकों की मांग को देखते हुए प्रतिदिन धुरंधर  फिल्म को तीन शो में चलाया जा रहा है | वर्तमान में नववर्ष के प्रथम माह व गणतंत्र दिवस के ओजपूर्ण महीने में हास्य फिल्म “राहू केतु” को भी रिलीज़ किया जायेगा | इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूर्व में आये फिल्म फुकरे की तरह ही हास्य व मनोरंजन से भरपूर फिल्म है जिसे परिवार के सभी सदस्य एकसाथ बैठकर देख सकते हैं।


उन्होंने सिनेमाघर के बारे में बताते हुए कहा कि दर्शकों के स्वास्थ्य व सेहत के दृष्टि से बेहद ही साफ़-सुथरा वातावरण से परिपूर्ण हैं | दर्शकों के लिए शुद्ध आरओ पेयजल के साथ-साथ हाईजेनिक फ़ूड कोर्ट की व्यस्था की गयी है जिसमे दर्शक लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठा सकते है | व्यंजनों की सूची में मोमोज को जोड़ा गया है, जो कि महिलाओं व बच्चों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है | उन्होंने गाजीपुर तथा आस पास के परिक्षेत्रों के सिनेप्रेमी दर्शकों से अपील किया कि मनोरंजन के लिए देवगन सिनेक्स सुहासिनी में आयें तथा सेवा का एक अवसर प्रदान करें | उनकी पूरी टीम अपने दर्शकों का स्वागत करने को आतुर है।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts