गहमर कांड : तीसरे शव की तलाश पुरी
गाजीपुर। 30.12.2025:गहमर हत्याकांड की घटना के गंभीरता को देखते हुए डीआईजी वैभव कृष्ण ने खुद मौका मुआयना करते हुए लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कारवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया था।इस निर्देश के बाद कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया तो वही हल्का इंचार्ज राजीव पांडेय को सस्पेंड कर दिया। सितंबर 2025 में दोनों पक्षो के बीच चले दर्जनों राउंड गोलीबारी की घटना में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में तत्कालीन कोतवाल एवं वर्तमान में सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्र को भी सस्पेंड किया गया है। 27 सितंबर को भी दोनों पक्षों में मारपीट व हवा गोलियां तड़तड़ाई थी तथा मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ गहमर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष को जो सक्रियता दिखाना चाहिए था उन्होंने वह सक्रियता नहीं दिखाया।।डीआईजी के निर्देश पर हुई इस कारवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।इस घटना में शिथिलता बरतने वाले अन्य कर्मियों पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है। मिडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता अंकित शव आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को उसी तालाब से पुलिस ने बरामद कर लिया। तालाब से शव निकाल कर पुलिस संभवतः गहमर कोतवाली लेकर जा रही है। वहां अन्य विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पर भेजेगी। अंकित घटना के बाद से गायब था जिसकी तलाश में पुलिस,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ लगातार कई दिनों से कर रही थी। एक टीम तालाब में तलाश करती रही तो वही पुलिस की दुसरी टीम जंगलों और खलिहानों में ड्रोन कैमरों से तलाश कर रही थी। अंकित अथवा उसके शव के न मिलने से मामला संदेहास्पद होता दिख रहा था।चट्टी चौराहों पर चर्चाओं का बाजार भी गर्म था कि अंकित कही मारपीट की घटना में खुद को हत्यारों की चंगुल से किसी तरह बचते बचाते कही भागने में तो सफल नहीं हो गया ? लेकिन अंकित सिंह का शव मिला जाने के अब यह स्पष्ट हो गया कि यह डबल नहीं ट्रीपल मर्डर का केस है। पहले मिले दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों शवों का परिजनों ने गहमर नरवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों का शव जब गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया था। उस दिन परिजनों के करुण क्रंदन से हर आंख नम दिखी।घाट पर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अभी भी पूरे गांव में शोक और सन्नाटे का माहौल बना रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी भी भारी पुलिस बल तैनात हैं : घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर गहमर पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी अभी भी तैनात है । पूर्व में मिले शव विक्की सिंह को मुखाग्नि उनके बड़े भाई विकाश सिंह और सौरभ सिंह को मुखाग्नि उनके चाचा मकसूदन सिंह उर्फ मूसन ने दिया था । इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर– युवकों के नृशंस हत्या के मामले में वादी विकास सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी की तहरीर पर पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। दंगा, घातक हथियार के साथ हत्या करने आपराधिक षड्यंत्र एवं साक्ष्य मिटाने, अपराधिक योजना आदि धाराओं में पुलिस ने गांव के अमित सिंह पुत्र अरविंद सिंह,अमन सिंह पुत्र अरविंद सिंह, ओम सिंह पुत्र पिंटू सिंह, लखन उर्फ विकास पुत्र रमेश सिंह, अरविंद सिंह पुत्र अंजनी सिंह ,अभिषेक सिंह पुत्र पप्पू सिंह, चंदन सिंह माही पुत्र चिरकुट सिंह, संजय सिंह पुत्र अज्ञात, आदर्श सिंह पुत्र मनोज सिंह, उजाला सिंह पुत्र अज्ञात, प्रशांत सिंह पुत्र ईश्वर चंद्र सिंह, नीरज सिंह पुत्र सुमंत सिंह के खिलाफ हत्या, दंगा, घातक हथियार के साथ हत्या,आपराधिक षणयंत्र साक्ष्य मिटाने, आपराधिक योजना बनाने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया है। एसटीएफ और एसओजी की टीम लगातार पर संभावित जगहों पर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही है।कुछ लोग को संदेह के आधार पर भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
