रोटरी क्लब की छठवीं महिला सदस्य बनीं मंजू सेठ ।
समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के कार्यों से अभिभूत होकर जनपद गाजीपुर में इनर व्हील की संस्थापक सदस्या एवं रोटरी क्लब गाजीपुर के संस्थापक सदस्य रो० असित सेठ की पत्नी मंजू सेठ ने रोटरी कार्यालय में रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण किया | मंजू सेठ इनर व्हील क्लब गाजीपुर में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है | सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाली मंजू सेठ को रोटरी क्लब के डायरेक्टर रो० संजीव कुमार सिंह ने अधिकारिक रूप से रोटरी क्लब गाजीपुर की सदस्यता प्रदान की | रोटरी क्लब गाजीपुर की प्रथम महिला सदस्य रो० विनीता सिंह के बताया कि इनसे पूर्व सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की प्रीती सिंह एवं सुमन सिंह, डॉ. बीटी सिंह तथा सुमन सर्राफ ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की थी | आज मंजू सेठ का भी रोटरी क्लब में शामिल हो जाने से स्पष्ट है कि समाज में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य की पूर्ति हो रही है | रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था आगे भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए और भी महिलाओं को रोटरी क्लब में शामिल किया जायेगा |
इस अवसर पर डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह, रो० असित सेठ, रो० विनीता सिंह एवं रो० जीशान जिया उपस्थित थे | रोटरी क्लब में शामिल होने पर सभी रोटरी सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत किया |

