निमेष पाण्डेय का इस्तीफा !, सोमवार को ब्राह्मण रक्षा दल देगा ज्ञापन
गाजीपुर । जनपद में नोनहरा थानान्तर्गत चकरुकुंदीपुर में हुई सीयाराम उपाध्याय की मौत के बाद शासन के लोग मौन हैं वहीं प्रशासन गाँव में पुलिस तैनात कर माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए हर प्रयास कर रहा है। कल शनिवार को मृतक के भाई शशिकांत उपाध्याय द्वारा अपने कहे बात से पीछे हटने को लेकर कुछ लोग आहत हैं तो कुछ लोग इसे दबाव की राजनीति कह कर मुखर हैं।



भाजपा खेमे में इस बात को लेकर बेचैनी है कि आगे क्या होगा? कई पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं तो क ई इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह उर्फ बब्लू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया तो वहीं आज रविवार को मरदह मंडल के शक्ति संयोजक सुबाष पाण्डेय के साथ चार बुथ प्रभारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिन बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया है उनमें रविन्द्र राजभर, मनीष पाण्डेय, राजकुमार पाल व हरिनंदन राम शामिल हैं। अंदरखाने खबर है कि कई बड़े चेहरे बड़ा कदम उठाने के लिए उद्यत हैं। सोशल मीडिया में इस्तीफा के वायरल पत्र में युवा नेता निमेष पाण्डेय का कमेंट आने वाले दिनों में कोई नई कहानी की ओर इशारा कर रहा है। इन्होंने न्याय न मिलने की स्थिति में इस्तीफा देने की बात कह पार्टी के भीतर के लोगों की नींद में खलल डाल दिया है। खबर है कि कल सोमवार को ब्राम्हण रक्षा दल मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा, जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व जीविकोपार्जन हेतु नौकरी की मांग के साथ पुलिस पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग शामिल होगी।
