पी.एम. सूर्य घर योजना की जानकारी के लिए 25 को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचें
विज्ञप्ति-1
गाजीपुर 23 अगस्त 2025 (सू0वि)- परियोजना निदेशक यूपीनेडा गाजीपुर ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को विकास खण्डो के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड पर जनपद के अधिकृत वेण्डेरों द्वारा प्रदर्शनी लगाये जायेगें है। तत्क्रम मे सोमवार दिनांक 25.08.2025 को सुबह 10 से सायं 04 बजे तक समस्त वेण्डरो को प्रदेर्शनी लगाये जाने हेतु विकास खण्डवार आवंटित किया गया है।
जिसमें वेण्डर मेसर्स उत्कर्ष ग्रीन एनर्जी सालूशन विकास खण्ड भदौरा व भांवरकोल, मेसर्स कॉमन इण्टर प्राइजेज वि0ख0 सादात, जखनिया, मेसर्स आर आर इण्टर प्राइजेज वि0ख0 मरदह, मेसर्स इकोलक बायोटेक प्रा0लि0 वि0ख0 मनिहारी, बिरनो, मेसर्स सोलर साल्यूशन वि0ख देवकली, सैदपुर, मेसर्स हिन्द एनर्जी प्रा0लि0 वि0ख0 जखनियां, रेवतीपुर, मेसर्स टायसन एनर्जी प्रा0लि0 वि0खण्ड कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद, मेसर्स सिंघल सोलर साल्यूशन वि0ख0करण्डा, मेसर्स सार्थक इलेक्ट्रिकल एण्ड सोलर साल्यूशन वि0ख0 बाराचॅवर एंव मेसर्स सोलेरियम ग्रीन एनर्जी लि0 वि0ख0 सदर मे प्रदर्शनी लगाये जायेगें है। उन्होने समस्त अधिकृत/पंजीकृत वेण्डरों को निर्देश दिया है कि आवंटित विकास खण्डों मे खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रदर्शनी लगाते हुए लाभार्थी चयन/पंजीयन कराना सुनिश्चित करेगे।
………………………………….
