रेवतीपुर से बनारस के लिए रोड़वेज का संचालन शुरू

गाजीपुर। परिवहन राज्यमंत्री उ प्र दयाशंकर सिंह  रेवतीपुर से उत्तरौली नगसर मलसा जमानिया सैयदराजा चंदौली होते हुए वाराणसी कैंट के लिए रोडवेज बस का उद्घाटन किया। श्री सिंह रेवतीपुर में उदघाटन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए कृतसंकल्पित है। यह बस सेवा शनिवार  से रोज प्रातः 6 बजे ये बस रेवतीपुर बस स्टैंड से जाएगी और कैंट रोडवेज से प्रतिदिन शाम 4 बजे चल कर लगभग 7 बजे रेवतीपुर पहुंचेगी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने परिवहन राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानन्द राय  ‘चाचा’ व गाजीपुर रोडवेज के प्रभारी द्वारा संयुक्त रुप से मंत्री दयाशंकर सिंह को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts