पुरुष वर्ग के अंडर 23 का फाइनल ट्रायल 27 से कमला क्लब कानपुर में।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस सीजन वर्ष 2025-26 के लिए पुरुषों के अंडर 23 के चयनित खिलाड़ियों के अगले चरण का फाइनल ट्रायल 27 सितम्बर 2025 से कमला क्लब कानपुर में होगा | इस ट्रायल के लिए गाजीपुर मंडल के 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है | चयनित खिलाड़ियों में आयुष यादव, राव ऋतुराज सिंह, मुरारी यादव, कामिल खान, सचिन सिंह, अजित यादव, अमन चौहान, सूर्यांश त्रिपाठी, राज सिंह, शिवम्, आनंद यादव, संदीप चौधरी, राहुल कुमार, दीपक यादव, ज्योति आदित्य एवं पवन राय शामिल है।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय ने सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देशित किया वह आगामी 27 सितम्बर 2025 को प्रातः 08:00 बजे तक अपने पंजीकरण स्लिप, मूल आधार कार्ड एवं मूल जन्म प्रमाणपत्र के साथ कमला क्लब में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
