गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला शीघ्र – शाश्वत सिंह, अध्यक्ष – जी.डी.सी.ए.।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान 2025-26 सत्र में होनेवाले गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला के क्लब तथा खिलाड़ियों का 01 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक चले पंजीकरण अभियान में कुल 15 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है | उन्होंने बताया कि इस लीग श्रृंखला में 38 दिन मैच खेला जायेगा | गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए आवश्यकता के अनुसार समितियों का गठन कर लिया गया है | सम्पूर्ण लीग श्रृंखला के दौरान अनुशासन में रहते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर दो टीमों का गठन किया जायेगा | दोनों ही टीमों और विजेता टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला (चलेंजेर्स ट्राफी) का आयोजन किया जायेगा | गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला की टाई-शीट और तिथियों की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी |
उन्होंने बताया गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला के सभी खिलाड़ियों से अपील की कि संपूर्ण लीग के दौरान नियत तिथि पर समय से मैदान पर उपस्थित होकर अनुशासन में खेलते हुए अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करें |
