गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे मैच में सी.पी.सी.-ब्लू की टीम विजयी ।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर हो रही गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 श्रृंखला का आज का दूसरा मैच सी.पी.सी.- ब्लू और ए.पी.आर.सी.-रेड के बीच खेला गया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय एवं सौरभ तिवारी ने रंजन सिंह के साथ पिच का निरिक्षण किया |
आज के मैच में सी.पी.सी -ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सी.पी.सी.-ब्लू की टीम ने पवन राय के शतकीय पारी (95 गेंद पर 168 रन) तथा अभिनव कुमार के अर्द्धशतक (55 गेंद पर 54 रन) की बदौलत 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर 270 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गयी | ए.पी.आर.सी.-रेड के तरफ से प्रखर उपाध्याय ने सर्वाधिक 5 विकेट एवं तौफिक अली ने 2 तथा योगेश राय व शिवांश सिंह ने 1-1 विकेट लिया | 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ए.पी.आर.सी.-रेड की टीम ने निर्धारित 40 ओवेरों में 09 विकेट के नुकसान पर मात्र 260 रन ही बना पाई | ए.पी.आर.सी.-रेड के तरफ से पियूष कुशवाहा ने सर्वाधिक 56 ( 46 गेंद पर) एवं कप्तान आदित्य भूषण ने 54 रन बनाया | सी.पी.सी.-ब्लू के तरफ से पवन राय एवं अजय यादव ने सर्वाधिक 2-2 एवं सचिन, सूर्यांश, विनीत व कप्तान मो० अम्मार 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय एवं सौरभ तिवारी ने अंपायर तथा शौर्य वर्मा एवं शिखर सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि श्रृंखला का तीसरा मैच कल माँ भागीरथी क्लब और मवेरिक्स के बीच खेला जायेगा |
