गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 के आज के मैच में ए.पी.आर.सी.– ग्रीन विजयी।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर खेले जा रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 श्रृंखला का आज का मैच सी.पी.सी.-ग्रीन और ए.पी.आर.सी.– ग्रीन के बीच खेला गया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मति राय एवं सौरभ तिवारी ने रंजन सिंह के साथ पिच का निरिक्षण किया।


आज के मैच में सी.पी.सी.- ग्रीन ने टॉस जीतकर ए.पी.आर.सी.– ग्रीन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.पी.आर.सी.– ग्रीन की टीम मैच के 33वें  ओवर की आखिरी गेंद पर मात्र 110 रनों के स्कोर पर सिमट गयी | सी.पी.सी.- ग्रीन के तरफ से सूरज विश्वकर्मा और जुबेर ने सर्वाधिक 3-3 तथा निखिल यादव और अजय पांडे ने 1-1 विकेट लिया | 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी.पी.सी.- ग्रीन की टीम ने 23वें  ओवर की तीसरी गेंद पर मात्र 65 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गयी | ए.पी.आर.सी.– ग्रीन के तरफ से कप्तान अनुराग कुमार ने सर्वाधिक 4 एवं आकाश राजभर ने 2 तथा शिवम् यादव, सत्यम यादव व अब्दुलाह ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय एवं सौरभ तिवारी ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष, शिखर और प्रीतम ने स्कोरर की भूमिका निभाई |

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि श्रृंखला का अगला मैच  06 नवम्बर को अजंता-ए और ए.पी.आर.सी.– ग्रीन के बीच खेला जायेगा |

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts