महिला वर्ग के अंडर 15 का अगला ट्रायल 26 नवम्बर को कमला क्लब कानपुर में।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए महिला वर्ग के अंडर 15 के चयनित खिलाड़ियों के अगले चरण का ट्रायल 26 नवम्बर 2025 को कमला क्लब कानपुर में होगा | इस ट्रायल के लिए गाजीपुर मंडल (जनपद – गाजीपुर, बलिया तथा मऊ) के 14 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है | उन्होंने सभी चयनित महिला खिलाड़ियों को निर्देशित किया वह आगामी 26 नवम्बर 2025 को प्रातः 08:00 बजे तक अपने पंजीकरण स्लिप, मूल आधार कार्ड एवं मूल जन्म प्रमाणपत्र के साथ कमला क्लब में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |
चयनित खिलाड़ियों में कुमारी करिश्मा, गीतांजलि प्रसाद, गायत्री कश्यप, नंदनी चौहान,गोल्डी विश्वकर्मा, शगूफा अली हैदर, दीपिका, कालिंदी चौहान, अनीता यादव, अस्मिता यादव, आर्या बौद्ध, सुरुचि यादव, वैष्णवी यादव तथा रिया मौर्या शामिल हैं | उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष खिलाड़ियों की संख्या में हो रही वृद्धि एक ठोस व सकारात्मक परिणाम को परिलक्षित करता है | हमारा प्रयास होगा कि मंडल के बेहतर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराया जा सके | 
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन में रहते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें |

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts