अंडर 14 पुरुष का अंतर मंडलीय ट्रायल प्रयागराज में 01 व 02 दिसम्बर को प्रयागराज में – शाश्वत सिंह।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंडर 14 पुरुषों का अंतर मंडलीय ट्रायल के अंतर्गत गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर तथा इलाहाबाद मंडल का ट्रायल प्रयागराज में होगा | आगामी दिनांक 01 व 02 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज के के.पी. कॉलेज ग्राउंड खेला जायेगा |
उ०प्र० क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमोदित सूचित के अनुसार *जनपद गाजीपुर की टीम में -* स्वर्णिम राज सक्षम (392), आयुष कुमार बिन्द (402), आयुष कुमार प्रजापति (407), कृष्णा यादव (408), आर्यन कुमार (409), गौरव प्रजापति (506), अजय यादव (543), मनीष बलवंत (557), आयुष पाठक (561), रितेश वर्मा (562), अक्षत राय (500), दिव्यांश सिंह (529), मो० कैफ अंसारी (398), पार्थ पाण्डेय (504), प्रशांत राय (505), आयुष्मान श्रीवास्तव (507), अर्पित पाल (518), अंश यादव (558), अमन यादव (564), अस्तित्व पाण्डेय (501) तथा तनय सिंह (517) का चयन किया गया है |
इस क्रम में *जनपद बलिया की टीम में -* विवेक कुमार (515), आदित्य प्रजापति (388), अभिनव प्रताप सिंह (551), आर्यन यादव (536), अब्दुर रहीम (527), रोशन कुमार गुप्ता (387), अनिमेष गुप्ता (525), प्रियांशु कुमार (530) एवं समीर कुमार सिंह (528) को शामिल किया गया है तथा *जनपद मऊ टीम में -* अभिनव सिंह (552), विनायक राय (514), सुजीत कुमार (519), रुद्रा सिंह (531), अचिन्त्य प्रकाश राय (567), एकांश साहू (524), रुशन रहमान (513), रिषभ खरवार (512) एवं श्रेयांश सिंह (511) को शामिल किया गया है |
असुविधा की स्थिति में उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत अधिकारी सोमेश्वर पाण्डेय से मोबाइल क्रमांक 8948090170 पर सम्पर्क कर ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | स्थानीय सहायता हेतु रंजन सिंह (मो०नं०- 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं | उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाडी 01 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09:00 बजे के.पी. कॉलेज ग्राउंड पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |
