गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला के लिए पंजीकरण 01 सितम्बर से शुरू ।


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2025-26 में होनेवाले गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला के लिए क्लब तथा खिलाड़ियों का पंजीकरण आगामी 01 सितम्बर 2025 दिन सोमवार से शुरू हो रहा है | यह पंजीकरण प्रक्रिया 30 सितम्बर 2025 तक चलेगी | पंजीकरण के उपरांत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला का आयोजन सम्भवतः अक्टूबर 2025 से शुरू किया जायेगा |

संस्था के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि बी.सी.सी.आई. के नियमो के तहत होनेवाली इस श्रृंखला में सभी मैच खेले जायेंगे | श्रृंखला में प्रत्येक मैच 40 ओवेरों का होगा | उन्होंने सभी क्लब तथा खिलाड़ियों से अपील किया कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपना पंजीकरण करा लें | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के लीग मैच के कारण खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा एवं नित्ये नए शिखर पर पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा | उन्होंने प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों से अपील किया कि अनुशासन में रहते हुए अपना उत्कृष्ट खेल प्रस्तुत करें |

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts