भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की।

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हैं, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और तमाम महिलाओं के लिए न्याय की मांग करने आई हैं। ज्योति ने कहा कि वह किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि एक महिला और बहन के तौर पर न्याय चाहती हैं ताकि उनके साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो। पीके ने ज्योति सिंह की बात ध्यान से सुनी और उन्हें न्याय एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनसुराज उनके साथ है और उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। पीके ने यह भी कहा कि यह मामला पूरी तरह पारिवारिक है, लेकिन सामाजिक दायित्व के तहत जनसुराज हमेशा न्याय के पक्ष में खड़ा रहेगा। हालांकि, इन सब के बीच ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी का ऐलान भी किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts