हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी व इनर व्हील क्लब ने मनाया दिवाली।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने एन.वाई.सुहासिनीं मल्टीप्लेक्स सिनेमा के सामने स्थित हाता में समाज से असहाय, व आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चों से दिवाली का त्योहार मनाया

इस अवसर पर लगभग 125 बच्चों को रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० बरुन कुमार अग्रवाल, सचिव रो० अरबिंद कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्यों एवं इनर व्हील क्लब की सदस्यों द्वारा उपहार स्वरुप मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया जिसे पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही सभी बच्चों को सुरक्षित त्योहार मानाने के तरीकों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० बरुन कुमार अग्रवाल, सचिव रो० अरबिंद कुमार शर्मा, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा राजश्री सिंह, सचिव रूबी संजर, रोटरी उपाध्यक्ष व इनर व्हील की निवर्तमान अध्यक्ष रो० विनीता सिंह, रो० सैयद जीशान जिया, रो० असित सेठ, रो० राजेश प्रसाद, रो० विनय कुमार सिंह, रो० संजर नासिर, रो० संजय राय, रो० डॉ० स्वतंत्र सिंह सहित, डॉ० नामिषा जयसवाल, साक्षी जयसवाल आदि उपस्थित थी।




