संजीव बने यू.पी.सी.ए. के गवर्निंग कौंसिल के सदस्य, संजीव को सौंपा गया यू.पी. टी-20 लीग का भी कमान।

कानपुर के होटल क्लार्क में आज उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई | इस बैठक में पूर्व चुनाव आयुक्त – भारत सरकार  व बी.सी.सी.आई./यू.पी.सी.ए के चुनाव अधिकारी ज्योति बाजपेई ने हाल ही हुए चुनावके नतीजों की घोषणा की।

चुनावी नतीजों के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गवर्निंग कौंसिल के स्वीकृत दो पदों पर गाजीपुर के संजीव कुमार सिंह एवं कानपुर के डॉ० संजय कपूर को निर्विरोध चयनित किया गया।

डॉ संजय को गवर्निंग कौंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया तथा संजीव कुमार सिंह को बतौर सदस्य यू.पी. टी-20 लीग के संचालन की भी बागडोर सौंपी गई।

चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही चयनित प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। आज सम्पन्न हुई वार्षिक आम बैठक में आगामी 2025-26 के कार्यक्रमों पर गहनता पूर्वक चर्चा की गयी एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भिन्न-भिन्न समितियों का गठन किया गया।
पत्रकारों से हुयी वार्ता में संजीव कुमार सिंह ने कहा पिछला सत्र तीन वर्षों का था जिसके चेयरमैन भूतपूर्व पुलिस महानिरीक्षक डी.एस. चौहान थे | आगे के सत्र के लिए हम लोग डॉ० संजय कपूर के साथ बैठकर कार्यनीति तय कर नए स्वरुप देने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने के कहा हमारे नए चेयरमैन डॉ० संजय कपूर बेहद ही उर्जावान व्यक्ति हैं जिनके साथ काम करने में बहुत ही आनंद आएगा | साथ ही उन्होंने कहा कि बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जो भी विश्वास हम दोनों पर दिखाया है उसपर खरा उतरने का हम भरपूर प्रयास करेंगे | साथ ही प्रयास रहेगा कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर मिल सके ताकि पूर्वांचल के खिलाड़ियों बेहतर मंच प्रदान किया जा सके |  चुनाव की अधिकारिक घोषण होते ही सम्पूर्ण पूर्वांचल में हर्ष का वारावरण बन गया है | यह पहला अवसर है जब पूर्वांचल के किसी सदस्य को यू.पी.सी.ए. के गवर्निंग कौंसिल में शामिल किया गया है |

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts