संजीव कुमार सिंह बनाये गए तीन एक दिवसीय मैच के हॉस्पिटैलिटी डायरेक्टर।



ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में खेले जानेवाले एक दिवसीय मैच के दौरान गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह को हॉस्पिटैलिटी डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है | ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच आगामी 30 सितम्बर 2025 एवं 03 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय मैच खेला जायेगा | उनके प्रतिनियुक्ति पर गाजीपुर मंडल के खिलाड़ियों में हर्ष का वातावरण बना हुआ है | एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उ०प्र० क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सौपे गए उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे | उन्होंने अपील किया कि गाजीपुर मंडल के जो भी क्रिकेट प्रेमी इन मैच को देखना चाहता है वह गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह एवं रंजन सिंह से सम्पर्क कर अपनी सहमति से अवगत कराये ताकि उन्हें सुगमतापूर्वक मैच दिखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके |

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts