भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में 9 सितम्बर को प्रदेश के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम।
विषय – खाद, बीज, बिजली व पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे किसान
उत्तरप्रदेश 30 अगस्त 2025- खाद, बीज, बिजली, पानी व अन्य समस्याओं के कारण प्रदेश का किसान नौकरशाही कार्यप्रणाली से परेशान हो चुका है। नकली बीज, नकली खाद व कीटनाशक और खाद की कमी, भरी गर्मी व बरसात में वितरण व्यवस्था में भारी अव्यवस्था के चलते किसान का धैर्य जबाब देने लगा है ।किसानो ने अपने अधिकारों के लिये भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सड़क पर उतरने का मन बना लिया है। उक्त आशय को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण 75 जिलों के 4 करोड़ किसान खरीफ हो या रबी सीजन के समय खाद वितरण व्यवस्था में खामियों के चलते सरकार से नाराज है। इसलिये भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदेश का किसान आगामी 9 सितम्बर को प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए विकास खंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेगा।
पत्रकारवार्ता में भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री राजसिंह चौहान,प्रान्त युवा प्रमुख संजीव शर्मा,धौलाना विकास खंड के अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर,विकास खंड मंत्री रामपाल सिंह , उपाध्यक्ष सचिन शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
विकास खंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे जायेंगें ज्ञापन
पत्रकारवार्ता में प्रदेश महामंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेशव्यापी ज्ञापन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, राज्य सरकार की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं के विषय पर जिलाधिकारी के नाम तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपे जायेंगे। प्रदेश के मेरठ प्रांत में आंदोलन का नेतृत्व व मार्गदर्शन प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार, बृज प्रांत में प्रांत अध्यक्ष दिनेश शाह, कानपुर प्रांत में प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, अवध प्रांत में प्रांत अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह, गोरक्ष प्रांत में प्रांत अध्यक्ष रंजीत सिंह व काषी प्रांत में प्रांत अध्यक्ष इंद्रासन सिंह करेंगे।
धरना प्रदर्शन में शामिल होंगें हजारों किसान
प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर भारतीय किसान संघ के 6 प्रांतों के 75 जिलों के सभी 826 विकासखंडों के 20हजार से अधिक ग्रामों में बैठकों के माध्यम से किसानों को विकास खंड मुख्यालय में होने वाले आंदोलन के बारे में जानकारी दी जा रही है। विकास खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारी ग्रामसमितियों में बलराम जयंती के पूजन कार्यक्रम में किसानों से आंदोलन में शामिल होने की अपील कर रहें है। श्री चौहान ने बताया कि धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में लाखों किसानों के शामिल होने की संभावना है।
