अंडर १6 का फाइनल सिलेक्शन मैच 30 अक्टूबर से नोएडा में।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए पुरुषों के अंडर 16 के चयनित खिलाड़ियों के फाइनल सिलेक्शन के अगले चरण का मैच 30 और 31 अक्टूबर 2025 के बीच गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में होगा | बुद्ध नगर (नोएडा) में होनेवाले इस मैच के लिए गाजीपुर मंडल के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है | चयनित खिलाड़ियों में आकर्ष श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, अनमोल कुमार, अजीत कुमार, हार्दिक जयसवाल, शैलेश यादव, रजत यादव तथा अक्षत चतुवेर्दी शामिल है | उन्होंने बताया कि फाइनल सिलेक्शन के प्रतिभागी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क किया गया है |
उन्होंने सभी तीनों खिलाड़ियों को निर्देशित किया वह आगामी 29 अक्टूबर 2025 को नालंदा लिविंग, जी.एन. कैंपस, प्लाट नंबर 10, नॉलेज पार्क – I, ग्रेटर नोएडा – 201306 में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | असुविधा की स्थिति में खिलाडी भानु (मो० नं० 9897214986) अथवा राहुल (मो० नं० 8755619970) से सम्पर्क कर सकते हैं |
