अंडर १९ का फाइनल सिलेक्शन मैच 21 से नोएडा में |
इस अवसर पर ग़ाज़ीपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए पुरुषों के अंडर 19 के चयनित खिलाड़ियों के फाइनल सिलेक्शन के अगले चरण का मैच 21 सितम्बर 2025 से 23 सितम्बर 2025 के बीच गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में होगा | बुद्ध नगर (नोएडा) में होनेवाले इस मैच के लिए गाजीपुर मंडल के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है | चयनित खिलाड़ियों में अखिल कुमार, जय सिंह एवं हर्षित सिंह शामिल है | उन्होंने बताया कि फाइनल सिलेक्शन के प्रतिभागी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क किया गया है |
उन्होंने सभी तीनों खिलाड़ियों को निर्देशित किया वह आगामी 20 सितम्बर 2025 तक नालंदा लिविंग, जी.एन. कैंपस, प्लाट नंबर 10, नॉलेज पार्क – I, ग्रेटर नोएडा – 201306 में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | असुविधा की स्थिति में खिलाडी रामजी ठाकुर (मो० नं० 8851260632) अथवा पंकज भाटी (मो० नं० 7055840870) से सम्पर्क कर सकते हैं |
