यू.पी.सी.ए. की वार्षिक आम बैठक संपन्न, शाश्वत को मिली अहम् जिम्मेदारी।
कानपुर के होटल क्लार्क में आज बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई |

बैठक के उपरांत पांच पदाधिकरी, दो गवर्निंग कौंसिल तथा ग्यारह सदस्यीय अपैक्स कौंसिल सदस्यों का पदग्रहण कराया गया | पदग्रहण के उपरांत कोर कमेटियों का गठन किया गया | इसी क्रम में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, जो कि पिछली सत्र में इंटरनेशनल मैच कमेटी के सदस्य थे, के सक्रियता व समर्पण को देखते हुए उन्हें आगामी सत्र के लिए चलेंजेर्स ट्राफी आयोजन समिति के कन्वेनर तथा इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

वार्ता में शाश्वत सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष जो मुझे चलेंजेर्स ट्राफी आयोजन समिति के कन्वेनर तथा इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति के सदस्य का उत्तरदायित्व मुझे सौंपा गया उसे मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करूँगा | उनके इस नियुक्ति पर जनपद गाजीपुर सहित गाजीपुर मंडल के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया | उन्होंने कहा कि हमारे मंडल तथा पूर्वांचल के बच्चे आगे आयें और बेहतर करें | उनके विकास के लिए मेरा प्रयास आगे भी चलता रहेगा |
