गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 का हुआ श्रीगणेश, पहले मैच में अजंता-ए की टीम विजयी।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 टूर्नामेंट का श्रीगणेश हुआ | पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा के कर-कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया | आज टूर्नामेंट का पहला मैच आज सीपीसी – येलो तथा अजंता – ए के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया |

मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति एवं सौरभ ने रंजन सिंह के साथ पिच का निरिक्षण किया | आज के पहले मैच में अजंता -ए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता -ए की टीम ने अमित यादव के शतकीय पारी (75 गेंद पर 134 रन) तथा आदित्य सिंह के 37 गेंद पर 30 रनों की बदौलत 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर 288 रनों के स्कोर पर सिमट गयी | सीपीसी-येलो के तरफ से महतिम यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा सुनील ने 2 विकेट लिया | 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी – येलो की टीम की ख़राब शुरुआत के कारण मैच के 21वें ओवर के पहली गेंद पर ही मात्र 76 रन बना पाई | सीपीसी-येलो के तरफ से प्रिंस यादव ने सर्वाधिक 22 ( 20 गेंद पर) एवं अभिषेक यादव ने नाबाद 20 रन बनाया | अजंता-ए के तरफ से अमित साहनी ने सर्वाधिक 5 एवं मो० आरिफ ने 4 तथा आदित्य भूषण ने 1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति एवं सौरभ ने अंपायर तथा पीयूष सिंह और आयुष वर्मा ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने संक्षिप्त वार्ता में कहा कि गाजीपुर जनपद सहित मंडल में क्रिकेट के विकास हेतु उनकी संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अनवरत दूसरे वर्ष गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है | इस प्रकार से टूर्नामेंट से न केवल गाजीपुर जनपद अपितु गाजीपुर मंडल के क्रिकेट खिलाडियों को नए-नए अवसर मिलते रहते हैं जिससे कि ताकि उनके खेल कौशल में निखर आ सके।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सीपीसी के अध्यक्ष वैभव सिंह, रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष बरुन कुमार अग्रवाल एवं सचिव रो० अरबिंद कुमार शर्मा, जी.डी.सी.ए. सदस्य विनय कुमार सिंह, संजय राय, मो० आरिफ, मकबूल गौहरी, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |
