गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला कल से आरम्भ, पहला मैच सी.पी.सी.-येलो तथा अजंता -ए के बीच – शाश्वत सिंह, अध्यक्ष – जी.डी.सी.ए.।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सत्र 2025-26 में होनेवाले गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग श्रृंखला के दूसरे सत्र का कल दिनांक 23 अक्टूबर 2025 से जनपद गाजीपुर के पीर नगर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर शुरू हो रहा है।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग श्रृंखला का उदघाटन कविन्द्र नाथ शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा | इस श्रृंखला में कुल 15 टीमें प्रतिभाग करेंगी | इन पंद्रह टीमों को तीन समूहों में बांटा गया गया है | प्रत्येक टीम को अपने समूह के अन्य टीमों के साथ मैच खेलेगी | इस प्रकार सम्पूर्ण लीग श्रृंखला में 34 मैच खेले जायेंगे | लीग श्रृंखला के मैच के लिए प्रतिदिन प्रातः 08:45 बजे रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया है | तत्पश्चात खिलाडियों का सत्यापन किया जायेगा एवं 09:15 बजे टॉस कराकर प्रातः 09:30 बजे मैच शुरू किया जायेगा | गाजीपुर क्रिकेट लीग श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए आवश्यकता के अनुसार समितियों का गठन कर लिया गया है | लीग श्रृंखला के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार है | निर्धारित समय से विलम्ब की स्थिति में खिलाड़ियों के विरुद्ध निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम व स्वीकार्य होगा |

उन्होंने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग श्रृंखला के शुरू के 34 मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन कर दो टीमों का गठन किया जायेगा | जिनका लीग के विजेता टीम के साथ चलेंजेर्स ट्राफी के लिए त्रिकोणीय मैच कराया जायेगा |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष होने वाले गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग श्रृंखला को लेकर खिलाडियों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है | उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडियों से समय का सख्ती से पालन करते हुए अनुशासन में रहते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की |
