गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 के छठवें मैच में सी.पी.सी.-येलो विजयी।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर खेले जा रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 श्रृंखला का आज का पांचवां मैच सी.पी.सी.-येलो और पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मति राय एवं सौरभ तिवारी ने रंजन सिंह के साथ पिच का निरिक्षण किया।

आज के मैच में सी.पी.सी.-येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सी.पी.सी.-येलो की टीम ने सुनील कुशवाहा के 86 गेंदों पर 82 रनों की बदौलत मैच के 38 ओवर की चौथी गेंद पर 161 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गयी | पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से आशीष यादव ने सर्वाधिक 3 और कप्तान अमित यादव, सूरज महाराज व आमिर हमजा ने 2-2 विकेट तथा लाल जी ने 1 विकेट लिया | 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की टीम ने 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर मात्र 106 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गयी | पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से लाल जी ने 31 और आशीष यादव ने 30 रन बनाया | सी.पी.सी.-येलो के तरफ से महातिम यादव ने सर्वाधिक 4 एवं कप्तान अश्वनी राय व सुनील कुशवाहा ने 2-2 तथा प्रिंस यादव ने 1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय एवं सौरभ तिवारी ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष, तनय और पियूष ने स्कोरर की भूमिका निभाई |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि श्रृंखला का अगला मैच कल सी.पी.सी.-ग्रीन और ए.पी.आर.सी.– ग्रीन के बीच खेला जायेगा |
