गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 के आज का मैच माँ भागीरथी क्लब के नाम।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर खेले जा रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 श्रृंखला का आज का मैच माँ भागीरथी क्लब और यंग स्टार – रेड के बीच खेला गया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मति राय एवं राहुल ने रंजन सिंह के साथ पिच का निरिक्षण किया।

आज के मैच में माँ भागीरथी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए माँ भागीरथी क्लब की टीम ने राज्यवर्धन के 47 तथा राहुल विश्वकर्मा के 45 रनों की बदौलत मैच के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर 210 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई | यंग स्टार – रेड के तरफ से शिवा ने सर्वाधिक 4 तथा कप्तान विवेक कुमार बिन्द, अभिनव सिंह यादव, भोलू, रुद्रा गौतम व अमित कुमार यादव ने 1-1 विकेट लिया | 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार – रेड की टीम अमित कुमार यादव के 78 तथा अभिनव सिंह यादव के 57 रनों की बदौलत मैच के 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर 175 रन बनाकर आल आउट हो गई | माँ भागीरथी क्लब के तरफ से सौरभ श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 4 एवं राहुल यादव व अनुपम पाण्डेय ने 2-2 तथा राज्यवर्धन ने 1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मति राय एवं राहुल ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष, मनीष और प्रीतम ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि श्रृंखला का अगला मैच मवेरिक्स और सीपीसी – रेड के बीच खेला जायेगा |
